विधायक अनिला भेड़िया ने रखी विधानसभा में मांग: हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो स्त्री रोग विशेषज्ञ
डौंडीलोहारा । विधायक अनिला भेड़िया ने विधानसभा सत्र के दौरान याचिका प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने मांग की। विधायक अनिला भेड़िया महिलाओं की पीड़ा को बेहतर ढंग से समझती है। गरीब तबके के महिलाएं हर परिस्थिति में सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराती है, परन्तु स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण अपनी आंतरिक बीमारी को सहजता से पुरुष डॉक्टर को नहीं बता पाती है। जिसके कारण आंतरिक बीमारियों का इलाज ठीक से नहीं हो पाता है। ईलाज के अभाव में बीमारी और बढ़ने से उसे रेफर कर दिया जाता है। जिससे दर-दर ठोकर खाकर महिलाएं आखिरकार प्राइवेट हॉस्पिटलों का सहारा लेती है। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ के माध्यम से इलाज करा कर स्वस्थ होती है। प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज के दौरान मोटी रकम देना पड़ता है जिससे आर्थिक क्षति होने के कारण कर्ज लेना पड़ता है। कर्ज के बोझ के कारण परिवार में तनाव बढ़ने लगता है। जिससे अप्रिय घटना घट सकती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए विधायक अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ के सभी हॉस्पिटलों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने मांग की है। श्रीमति भेड़िया ने कहा है कि आजकल महिलाओं में स्तन कैंसर, बच्चेदानी में गांठ, इंफेक्शन जैसे बीमारियां होने लगी है। जिसका ईलाज समय रहते कराने की जरूरत है। ये तब संभव होगा जब छत्तीसगढ के हर हास्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति होगी।