एक पेड़ मां के नाम ,, पूर्व माध्य शाला पसौद में किया गया पौधारोपण
बालोद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है । उसी क्रम में आज छठवें दिवस शनिवार को भारत सरकार की मिशन लाइफ की के द्वारा इको क्लब दिवस मिडिल स्कूल पसौद संकुल केंद्र हल्दी में शनिवार को मनाया गया जिसमें सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा वंदना कर बाल कैबिनेट पदाधिकारियो को शपथ दिलाया गया। उसके बाद उपस्थित मां को अपने बच्चों और पौधे के साथ सेल्फी लिया गया। फिर एक पेड़ मां के नाम थीम पर बच्चे अपने मां के साथ पौधे रोपित किए गए तथा सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लिया गया। इको क्लब के सदस्यो द्वारा जिम्मेदारियां को पूरे इस शिक्षा सत्र में कार्य करने के लिए अवगत कराया गया । साथ ही पोषण वाटिका बनाया गया है जिससे मध्यान भोजन के लिए बिना रासायनिक दवा से सब्जियां प्राप्त होगी तथा और औषधि पौधे लगाया गया। इको क्लब के सदस्य स्कूल के आसपास के क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए कार्य करेंगे तथा खाली जगह पर हरियाली लाने के लिए पौधे लगाएगे । जिसमें इको क्लब के राज्य स्त्रोत व्यक्ति एसआरजी बालोद जिला से नरेंद्र कुमार रजक के द्वारा अपने स्कूल शास पूर्व माध्य शाला पसौद में बच्चों के माताओं को बुलाकर अपने बच्चों के साथ पौधा रोपण कराया गया तथा खुद स्कूल में और अपने गृह ग्राम हल्दी में अपने मां के साथ पौधे लगाए और संरक्षण के लिए संकल्प लिए।