खबर का असर: स्कूल भवनों की मरम्मत और निर्माण को लेकर सख्त हुए कलेक्टर, शिक्षा विभाग सहित पीडब्ल्यूडी के अफसरों की बैठक लेकर दिए तत्परता से कार्रवाई के निर्देश
बालोद। बालोद कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल अपूर्ण स्कूल भवनों के निर्माण, मरम्मत और स्वीकृत हो चुके भवनों के निर्माण को जल्द शुरू करने को लेकर सख्त हो गए हैं। उन्होंने संबंधित विभाग के अफसरों की बैठक लेकर इस पर तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि लगातार बारिश के बीच हम अलग-अलग स्कूलों में हो रही अव्यवस्था से संबंधित खबरें प्रकाशित कर रहे हैं। तो वहीं हमने सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के जर्जर अवस्था को लेकर प्रमुखता से खबर उठाई थी। जिसमें बताया गया था कि किस तरह कुछ दिन पहले जिस स्कूल में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर हुआ वही स्कूल समस्या ग्रस्त है। इसके नए भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ 21 लाख रुपए स्वीकृत हो चुका है। लेकिन 1 साल से पीडब्ल्यूडी ने निर्माण शुरू ही नहीं किया। सिर्फ भूमि पूजन का बोर्ड लटका हुआ है। ऐसे कई सवालों के साथ खबर उठाई गई थी। तो ऐसी दशा जिले के विभिन्न स्कूलों में भी सामने आए हैं। जो अभी सावन की झड़ी के दौरान बारिश से साराबोर हो चुके हैं और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए कलेक्टर ने जिले के अफसरों की समीक्षा बैठक में वस्तुस्थिति की जानकारी ली। सभी से रिपोर्ट ली गई और जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग , पीडब्ल्यूडी के अफसर अब अपने अपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने की दिशा में रुझान दिखाने लगे हैं। निर्माणाधीन एवं अपूर्ण निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने शिक्षा विभाग एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभागों की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। गुरुवार को कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने शिक्षा एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभाग के अधिकारियों को जिले के निर्माणाधीन एवं अपूर्ण शाला भवनों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने केे निर्देश दिए हैं। जिससे की स्कूलों में सुचारू रूप से कक्षा संचालित करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
इन विभागों को दिए गए निर्देश
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग एवं लोक निर्माण एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शाला भवनों के प्रगतिरत, पूर्ण-अपूर्ण एवं अप्रारंभ निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य की प्रगति की सतत माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जिससे कि सभी प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यापालन अभियंता सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयकों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने विकासखण्डवार शाला भवनों के पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से बारी-बारी से स्वीकृत शाला भवनों के निर्माण एवं मरम्मत आदि के कार्यों के अपूर्ण एवं अप्रारंभ होने के कारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शाला भवनों के निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों के अंतर्गत बालिका शौचालय का निर्माण छत आदि की मरम्मत एवं ढलाई, विद्युतीकरण आदि के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने निर्माण एजेंसी के रूप में कार्य कर रहे विभागों के अधिकारियों को भी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन शालाओं में निर्माण कार्य जारी है वहाँ सुचारू रूप से कक्षा संचालन हेतु वैकल्पिक भवन की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली।