Mon. Sep 16th, 2024

केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम से मिले हल्बा समाज प्रमुख,पिनकापार में होगा 84वॉ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

9 जून को समाज का होगा स्थापना दिवस समारोह: डॉ देवेन्द्र माहला

बालोद। अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा का 84वॉ स्थापना दिवस समारोह ब्लॉक देवरी के पिनकापार में आयोजित किया जाएगा। 9जून 1940 को समाज के पूर्वजों द्वारा समाज को संगठित करने के लिए अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज का परंपरा संस्कृति रीति रिवाज को देखते हुए पूर्वजों ने समाज का स्थापना किया और अन्य अन्य प्रांत गांव शहर में निवास करने वाले सगा जनों को एक सूत्र में पिरोकर एक सामाजिक व्यवस्था को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किए है। उसी परंपरा संस्कृति रीति रिवाजों को देखते हुए आज के वर्तमान अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला केन्द्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में महासभा मुख्यालय में आयोजित बैठक हुई। जिसमें समाज को एक सूत्र में पिरोकर नईं दशा और दिशा देने का निर्णय लिया गया। जिसमे प्रथम सत्र में 10वी 12वी में 80%के ऊपर से पास हुए छात्रा/छात्राओ, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों कर्मचारियों सामाजिक पदाधिकारी किसान व्यापारी लोगों का सम्मान किए जानें का निर्णय लिया गया है। द्वितीय सत्र में सामाजिक व्यवस्था रीति रिवाज जन्म विवाह मृत्यु संस्कारो पर चर्चा होगी। कैबिनेट मंत्री से मिलने डॉक्टर देवेन्द्र माहला केन्द्रीय अध्यक्ष, गिरवर ठाकुर महामंत्री, संभू ठाकुर सचिव, ईश्वर भूआर्य न्याय समिति सदस्य, राम लाल नायक ब्लॉक अध्यक्ष खेरथा देवरी अन्य समाजिक कार्यकर्ता पदाधिकरी उपस्थित थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page