Mon. Sep 16th, 2024

डिमैट एकाउंट , ट्रेडिंग और करेंसी एक्सचेंज के चक्कर में आप भी फसें हैं तो रहिए सावधान, बालोद में पकड़ाया है अब तक सबसे बड़ा जालसाज, देखिए कैसे लाखों पैसे डकार कर रहता था आराम से!

पैसा डबल करने बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव सहित अन्य जिले के लोगों को बना चुका है बेवकूफ

बालोद। बालोद जिले में एक बड़ी हेराफेरी की घटना सामने आई है। पैसा डबल का झांसा देकर ये आरोपी लाखों डकार जाता था और आराम से जीवन जीता था। आरोपी ने बालोद ही नहीं दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव जिले में अकेले कई लोगों से लाखों को ठगी की है। पैसा अपने खाते में डलवाकर इधर उधर खर्च कर दिया और वापसी का कोई ठिकाना नहीं। लोगों को बस घुमाता था। आरोपी बकायदा डी मैट एकाउंट खोलने का काम भी करता है। जो ट्रेडिंग और करेंसी एक्सचेंज से जुड़ा कारोबार है। लोगों को पैसे का लालच दिखाकर वह अपने जाल में फांसता था। पुरूर पुलिस ने पैसा डबल का झांसा देकर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी उत्तम साहू पिता बुधराम साहू उम्र 38 साल निवासी ग्राम भवरमरा तहसील व जिला राजनादगांव हाल सन सिटी कॉलोनी मकान नम्बर डी-82 राजनांदगांव को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज हुआ था ।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ललित कुमार साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम पोंड थाना पुरूर ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया था कि उत्तम साहू द्वारा उन्हें रूपये पैसे डबल करने का लालच देकर 2 लाख रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधडी किया है। आवेदन प्रथम दृष्टया धारा 420 भादवि का अपराध परिलक्षित होने से धारा 420 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के आरोपी उत्तम साहू पुलिस के आने की सुगबुगाहट लगने से लुक छिप रहा था। एसपी के मार्गदर्शन में एएसपी एवं एसडीओपी पुरूर श्री बोनीफस एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को राजनांदगावं से अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। जहां उन्होंने स्वयं ही अपने द्वारा किए गए ठगी का खुलासा किया।

डीमैट एकाउंट खोलने और ट्रेडिंग का लालच

आरोपी ने बताया कि मैं कक्षा दसवी तक पढाई किया हूँ मैं डी मैट एकांउट खोलने का काम करता हूँ। मैने अब तक करीब 100 डी मैट एकांउट खोले हैं जिन लोगो ने मेरे द्वारा डी मैट एकांउट खोलवाए है उनके द्वारा ट्रेड करने पर मुझे प्रति ट्रेडिंग 15-40 रूपये मिलता है। वर्ष 2021 में मैने अपने जान पहचान के ललित साहू निवासी ग्राम पोड़ से बोला कि मैं अपना बिजनेस कर रहा हूँ, जिसमें यदि आपके पास पैसे है तो दीजिये 06 महीने में आपको डबल करके दूगा शुरूवात में ललित द्वारा मना किया फिर मेरे द्वारा काफी जिद करने पर आखिरकार ललित साहू ने अपने बैंक ऑफ बडौदा के खाता से मेरे एक्सीस बैक के खाता में दिनांक 9 जुलाई 2021 को 2 लाख ट्रांसफर किया। जिसे मैने इनफिनॉक्स फोरेक्स मार्केट में लगा दिया।

कोरोना काल में 2 लाख हो गया 50 हजार

आरोपी का कहना है कोरोना काल के दौरान मार्केट डाउन होने से इंटरनेशनल मोर्केट में नुकसान हो गया। जिससे मेरे द्वारा ट्रेंड किया हुआ 2 लाख की वेल्यु घटकर 50,000 रह गई थी, जिसे मैने वापस विथड्राल कर दिया था, ललित साहू के द्वारा 6 महीने पश्चात पैसे की मांग करने पर मैं उसे घुमाने लगा और उसका पैसा वापस नही कर पाया।

इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग

इसीप्रकार वर्ष 2021 में कौशल्या साहू पति दानीराम साहू ग्राम हल्दी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे पांच लाख अपने एक्सीस बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया । वर्ष 2018 में मिश्री लाल गंगबेर पिता गणेश राम गंगबेर निवासी ग्राम दियाबाती थाना गुरूर जिला बालोद छ०ग० को भी पैसा 06 महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 9 लाख एकाउंट में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेंसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया। वर्ष 2022-23 मे भरतलाल सिन्हा निवासी ग्राम अण्डा जिला दुर्ग छ0ग0 का पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 20 लाख को अपने उत्तम सर्विस कम्पनी के आईसीआईसी बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर अपने उत्तम सर्विस कम्पनी में खर्च कर दिया।

महिलाएं भी हुई ठगी की शिकार

वर्ष 2020-21 में वंदना रंगारी निवासी ग्राम कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को पैसा 6महीना में दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2, लाख अपने एक्सीस बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कराकर इनफिनॉक्स फोरेक्स ग्लोबल मार्केट करेसी एक्सचेंज में ट्रेडिंग किया।वर्ष 2023 में मीना रावटे जिला अस्पताल कालोनी राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ०ग० को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2 लाख डलवाकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया।
वर्ष 2023 में विमला शांतिमिंज राजनांदगांव जिला अस्पताल कालोनी राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को पैसा 06 महीना मे दोगुना करने का लालच देकर उनसे 2 लाख अपने फोन पे नम्बर 88770106500 में ट्रांसफर कराकर अपने निजी कार्य में खर्च कर दिया ।

शेयर मार्केट के नाम पर भी ठगी

वर्ष 2007 में मार्केटींग फील्ड में काम करने के दौरान जान पहचान चारामा निवासी लुकेश कुमार साहू से हुई जो चारामा कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का संचालन करता है। वर्ष 2020-21 में लुकेश से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की मुलाकात कराई दोनो ने लुकेश को शेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया लुकेश द्वारा मना करने पर नुकसान की गारंटी अपना लेते हुये ज्ञान प्रकाश ने लालच देकर लुकेश से अपने खाते में अलग अलग किस्तों में मेरे माध्यम से 29 लाख 65000 रुपए डलाकर धोखाधड़ी किया । वर्ष 2019 में आर्मी से रिटायर्ड टिकेश साहू निवासी धमतरी से ज्ञानप्रकाश साहू व उसका भाई योगेश साहू की मुलाकात कराई दोनो ने लुकेश को शेयर मार्केट में ट्रेड करने का लालच दिया और धोखा देकर टिकेश से अपने खातों में अलग अलग किस्तों में मेरे माध्यम से कुल 45 लाख डलाकर धोखाधड़ी किया। बालोद निवासी आलिंद साहू से नौकरी दिलाने व पैसे डबल करने का लालच देकर उत्तम साहू द्वारा कुल 3 लाख रूपये खाते में डलवाकर धोखाधडी किया गया है।

आरोपी को पकड़ने में इनकी रही भूमिका

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुरूर बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की गई। उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तारी एवं विवेचना में थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि अजयशंकर अविनाशी, प्र. आर. कमलेश रावटे, आर. मनोज मेश्राम, की सराहनीय भूमिका रही।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page