एमओयू के तहत दो महाविद्यालय का साझा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा एवं डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 के बीच हस्ताक्षरित एम ओ यू के तहत तीन दिवसीय सेमिनार, कार्यशाला एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न विभागों के प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया। इसके अंतर्गत गृह विज्ञान विभाग द्वारा मिलेट्स के व्यंजन, बी एम आई गठन एवं पुष्प सज्जा, राजनीति विज्ञान द्वारा युवा संसद कार्यक्रम, समाजशास्त्र विभाग द्वारा जनजाति से संबंधित संवैधानिक प्रावधान, बाल श्रम,कैरियर गाइडेंस अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कैशलेस इकोनॉमिक्स, डिजिटल इंडिया वाणिज्य विभाग द्वारा आयकर गणना एवं टैली, अंग्रेजी विभाग द्वारा ओपन माइक तथा क्विज कार्यक्रम, हिंदी विभाग द्वारा पत्र लेखन, वनस्पति विभाग द्वारा पौधों में बीमारी नियंत्रण, लैमिनार एयरफ्लो पर सेमिनार, पर्यावरण प्रदूषण, रसायन विभाग द्वारा बैटरी एवं उनका पर्यावरण में महत्व, पीरियाडिक टेबल, गणित विभाग द्वारा गणित का जीवन में उपयोग,भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा ऑप्टिकल सिस्टम पर व्याख्यान एवं क्विज कार्यक्रम, जंतु विज्ञान विभाग द्वारा एपोपटोसिस तथा डिसेक्शन विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्जुन्दा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डा रश्मि सिंह एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष डॉ अरुणा साव, डॉ समीर दशपुत्रे, डॉ दीपिका, डॉ प्रीति ध्रुवे, दीपिका कंवर, प्रभा शर्मा, किशोर टंडन, त्रिदेव, डॉ राजकुमारी गजपाल, डॉ कुसुम देवांगन, डॉ प्रभा यादव, धर्मेंद्र साहू, मनोज साहू, गायत्री साहू एवं किरण सिन्हा उपस्थित रहे। भिलाई 3 महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अमृता कस्तूरे ने इस एम ओ यू के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा इतने अधिक संख्या में विद्यार्थियों का शामिल होना एक अभूतपूर्व कदम है। अर्जुंदा महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह ने बताया कि विगत वर्ष से 3 वर्षों के लिए हस्ताक्षरित एम ओ यू के अंतर्गत दोनों महाविद्यालयों के विद्यार्थी ज्ञान के आदान-प्रदान द्वारा लाभान्वित होंगे तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाने का दोनों महाविद्यालय ने संकल्प लिया। अर्जुंदा महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरुणा साव ने कहा इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों के ज्ञान संवर्धन हेतु एक अनूठा व अभिनव पहल है तथा सीखने के लिए ज्ञान का साझाकरण अत्यंत प्रभावशाली प्रयास है दोनों महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

You cannot copy content of this page