दल्लीराजहरा। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अमृत योजनान्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 7 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किए जाने की घोषणा की गई जिसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सम्मानित संसद श्री मोहन मंडावी जी के अथक प्रयासों से एवम केंद्रीय रेल तथा संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से
दल्ली राजहरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास हेतु 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
इस सौगात के साथ ही 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलायन्स स्वयम प्रधानमंत्री श्रधेय श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद श्री मोहन मंडावी जी, जिला अध्यक्ष पवन साहू जी, प्रदेश कार्यकर्ता के सी पवार जी , यज्ञदत्त शर्मा जी ,देवलाल ठाकुर जी,मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी जी, नगर अध्यक्ष शीबू नायर जी, जीत गुहा नियोगी जी व समस्त भाजपा कार्यकर्ता व समस्त पत्रकार बंधुओ व नगरवासी उपास्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन रेलवे कर्मचारी एडवर्ड स्टीफन द्वारा किया गया । मोदी जी के निर्देशानुसार स्कूल के बच्चों का रेल से संबंधित निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे दल्लीराजहरा के DAV स्कूल व आत्मानंद स्कूल के बच्चों को के प्रतिभागियों को रेलवे विभाग द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया , इस संस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ रत्न सम्मानित ज्योति सोनी लोकगायिका द्वारा लोकगीत से शुभारंभ किए गया , जिसमे तबला मे दिलीप दास मानिकपुरी, हारमोनियम में राजेश कश्यप जी , बैंजो में तोमेश साहू व ऑक्टो पेड शिवम उईके संगती किएइसके पश्चात आराध्या दास के द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति किया गया व देवकी मंडावी द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का मोनो एक्ट किया गया , इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से DAV school शिक्षिका Dr रूना दास व आत्मानंद विद्यालय शिक्षिका शैली सिंह, साक्षी देवांगन, दिलप्रीत कौर भूमिका सारवा जी व बच्चों में पंकज तोलानी, सी एच नीतिका, रूपाली विश्वास, साहित्य दुबे, अवनी, स्वयं पटेल, सेजल साहू, आरती बक्शी, माया यादव बच्चों का विशेष योगदान रहा