टीकाकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची पार्षद टी ज्योति

दल्लीराजहरा। बुधवार के वार्ड नंबर 26 रेलवे अस्पताल में वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। जिसमे 04 गर्भवती महिलाओ व 20 नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया गया व नवजात बच्चों को विटामिन ए व पोलियो रोधी का खुराक पिलाया गया।

इस दौरान रेलवे मेडिकल फार्मेसिस्ट सूर्यकांत दिनकर,आरएचओ महिला करुणा सोमकुवर, आरएचओ पुरुष संजय कुमार यादव ,मितानिन में भारती भगत,पुष्पा विश्वकर्मा,सुजाता रामटेके,हेमलता यादव,सुखजीत कौर,सावित्री सांगे उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page