उतई/दुर्ग ग्रामीण । समरस सियान संघ उतई द्वारा दीपशिखा कालोनी डुमरडीह (उतई) में समरस दीपावली मिलन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तरूण शर्मा रायपुर, विशेष अतिथि केआर सिन्हा प्राचार्य दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, हरीसिंह सोलंकी पूर्व फारेस्ट अधिकारी, प्रमोद जैन राष्ट्रीय गौरक्षक वाहिनी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ अतिथियों द्वारा सिंदूर के पौधे का रोपण किया गया। ततपश्चात तरूण शर्मा के द्वारा प्रस्तुत भजन को सुनकर सभी भावविभोर हो गये। लोककला के कलाकार भारतभूषण सूर्यवंशी ने बांसगीत सुना कर मंच के कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि तरूण शर्मा ने कहा कि संघ को जब भी उनसे सहयोग की अपेक्षा होगी, वे हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। संघ द्वारा उन्हें गमछा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों द्वारा अस्वस्थ सियानों के स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करके महाकाल से प्रार्थना किया गया।
अंत में संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह सिन्हा ने अतिथियों एवं प्रमोद जैन सहित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जोहन लाल साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे सियान संघ के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किया गया।