Thu. Sep 19th, 2024

समाधान तुंहर दुआर: खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से संबंधित 1369 आवेदनों का किया गया निराकरण

बालोद ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतो में समाधान तुंहर दुआर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। जिले में खाद्य विभाग द्वारा आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में अब तक प्राप्त कुल 2085 आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 1369 आवेदनों का निराकरण किया गया है तथा शेष 716 आवेदनों का निराकरण की कार्यवाही जारी है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में नया राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, राशन कार्ड से नाम हटाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें बालोद विकासखण्ड में 88 आवेदन, गुरूर विकासखण्ड में 302 आवेदन, गुण्डरदेही विकासखण्ड में 159 आवेदन, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड में 384 आवेदन तथा डौण्डी विकासखण्ड में 436 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है।

Related Post

You cannot copy content of this page