Mon. Sep 16th, 2024

वनों में लगी आग की स्कूली बच्चे देंगे खबर, ईनाम देंगे ग्रीन कमांडो

बालोद। गर्मी में जंगलों में लगने वाली आग को रोकने के लिए ग्रीन कमांडो विरेंद्र सिंह स्कूली बच्चों का भी सहारा लेंगे।

इसके लिए विभिन्न गांव के स्कूलों में जाकर बच्चों को वनों में लगने वाली आग और उनसे होने वाले नुकसान और उनसे बचाव के तरीके बता रहे हैं। उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा की

कि अगर उन्हें कहीं भी वनों में आग लगी नजर आती है इसकी खबर वे जल्द से जल्द वन विभाग को दे या फिर उन्हें दे। ऐसी सूचना देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप इनाम भी देंगे।

खासकर जंगल के आस पास के स्कूलों में जा कर बच्चो को बताया जा रहा है कि कैसे वनों को आग से बचाना है। आग की सूचना बच्चे अपने शिक्षक, माता, पिता , वन विभाग को देगें। बताने वाले बच्चों को कापी, पेन कम्मपास , डिशनरी , भेट किया जाएगा।

Related Post

You cannot copy content of this page