मोंगरी में तीन दिवसीय भव्य संगीतमय मानसगान सम्मेलन 18, 19, एवं 20 फरवरी को

गुंडरदेही/बालोद। ग्राम मोंगरी (सलौनी ) में ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की इस मानस रूपी गंगा में डुबकी लगाकर अपनी जीवन को कृतार्थ करने श्री राम मानस मंडली एवं मनमंदिर मानस मंडली ग्राम मोंगरी में तीन दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रथम दिवस मंचस्थ मंडली 18 फरवरी दिन शनिवार को उद्घाटन में प्रथम मंडली श्री राम मानस मंडली मोंगरी की प्रस्तुति होगी।इसी तरह तुलसी के सपना मानस परिवार चिरपोटी दुर्ग, निकेतन मानस परिवार नेवारी बालोद, संकीर्तन मानस परिवार फिंगेश्वरी , द्वितीय दिवस 19 फरवरी रविवार को प्रथम मंचस्थ मंडली मनमंदिर मानस मंडली मोंगरी ,राम दरबार मानस परिवार चितमखार, श्री राम चरित मानस परिवार चारामा (कांकेर ) जग जननी मानस मंडली बठेना (धमतरी), संकीर्तन मानस परिवार भेड़ी (राजिम), जय मां गंगा मैया मानस परिवार नेवनारा (बेमेतरा), श्रद्धा सुमन बालिका मानस परिवार पचपेड़ी ,संगम मानस परिवार बलदेवपुर, (खैरागढ़) , इसी क्रम में समापन दिवस में तृतीय दिवस मंचस्थ मंडली 20 फरवरी सोमवार प्रज्ञा
सुमन मानस परिवार रतनपुर (बिलासपुर), राजहंस मानस परिवार सोनसायटोला ,संकीर्तन मानस परिवार हल्दी (छुरा),दीप ज्योति बालिका मानस परिवार गारका (लोहारा) ,मोर मयारू मानस परिवार गुदगुदा (धमतरी), योग वेदांत बालिका मानस परिवार बालोद, आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा मंडलियाँ रामायण में अपनी प्रस्तुति देगी। जिसमें यह समापन दिन होगा, मंच संचालन सीताराम साहू “श्याम जी “,श्री रमेश कुमार बांडाबाघ , श्री आनंद तैलाशी जी ,कार्यक्रम की संचालन करेंगे। आयोजक समिति के अध्यक्ष अजीत राम सोनबोईर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनबोईर, कोषाध्यक्ष धामेन्द्र कुमार सोनबोईर, सचिव उमेश कुमार सोनवर्षा , सह सचिव झम्मन लाल देशमुख, संदेशवाहक चंद्र कुमार सोनबोईर, संरक्षक लुकेश कुमार यादव, दिनेश देशमुख, उपेंद्र कुमार, इंद्र कुमार निषाद, सदस्यगण धर्मेंद्र कुमार पंचूराम देशमुख, लालाराम देशमुख, लेखराम मंडावी ,किशुन ठाकुर, योगेश्वर, रोशन साहू, पुरानिक देशमुख, सोहन साहू, चिंताराम यादव (कोटवार )लीलार साहू ,टालस देशमुख कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं।

You cannot copy content of this page