घीना स्कूल के बैंक खाते से चार लाख पार, प्रभारी प्राचार्य हुआ ठगी का शिकार, खुद के खाते से भी 55000 रुपए हुए गायब, पढ़िए पूरा मामला, किस तरह से हो रही है ठगी?

बालोद। जिले में साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। नया मामला घीना हायर सेकेंडरी स्कूल का सामने आया है। जहां के प्रभारी प्राचार्य मिश्रीलाल ठाकुर निवासी घुमका, थाना बालोद के स्वयं के खाते और स्कूल के नाम के खाते से कुल ₹455000 गायब हो गए हैं। बालोद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। प्राचार्य स्वयं ठगी का शिकार हो गए। उनकी बेवकूफी की वजह से घीना हायर सेकेंडरी स्कूल के सरकारी पैसे तो गायब हो ही गए वे खुद के भी 55000 गंवा बैठे। बालोद पुलिस लगातार लोगों को सचेत करती है कि किसी भी तरह के अनजान कॉलर, बैंक फ्रॉड आदि से सचेत रहे। लेकिन पढ़े-लिखे लोग भी इस तरह से ठगी के शिकार हो जाते हैं जो चिंता का विषय है।

कैसे हुई ठगी, पढ़िए कहानी

मिश्रीलाल ठाकुर ने पुलिस को बताया
शास.उच्च.माध्य.विद्यालय घीना विकासखण्ड डौण्डीलोहारा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हूं । दिनांक 08/02/2023 को मोबाईल 8609020766 से एवं दिनांक 09/02/2023 को 9432728914 से KYC अपडेट करने के नाम पर फोन कर ओ.टी.पी. बताने कहा नही तो आपका खाता क्लोज हो जाएगा कहकर मेरे द्वारा ओ.टी.पी. बताने पर विद्यालय के खाता से 4,00,036/- रूपये एवं मेरे स्वंय के खाता से 55,000/- रूपये कुल 4,55,036 रूपये की धोखाधडी कर कर रकम आहरण कर लिया है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खाते की KYC अपडेट करने के लिए मोबाईल नंबर 8609020766 द्वारा ओ.टी.पी. बताने कहा गया । मेरे मना करने पर यह कहा कि आज आपका खाता क्लोज हो जाएगा फिर बाद में नही हो पाएगा । उसकी बातों से विश्वास कर मैने ओ.टी.पी बता दिया । दिनांक 09.02.2023 को सुबह उस व्यक्ति ने फिर मोबाईल नंबर 9432728914 पर बात की कि आपका काम आनलाईन अपटेड किया जा रहा है । ओ.टी.पी बताईगा । पहले तो मैने मना किया फिर उसने निवेदन किया कि मै भी बैंक का कर्मचारी हूं राहुल श्रीवास्तव मेरा नाम है । 04 नं. पर बैठता हूं 10.30 बजे के बाद आकर मिल लीजिएगा । इस झांसे में आकर मैने ओ.टी.पी. बता दिया । और उसने मेरे बैंक खाता एवं विद्यालय के खाता से आन लाईन आहरण कर लिया है ।

बालोद पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव की जनता से अपील

केवायसी ,आधार कार्ड ,पेन कार्ड अपडेट करने के नाम पर कर रहे ठग कॉल

बालोद जिले के कई लोगो के पास ठग कर रहे कॉल

बैंक अधिकारी /कर्मचारी बताकर कर रहें ठगी की वारदात

अनजान फोन कॉल से रहे सावधान

*किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे अपने एटीएम कार्ड के नम्बर, सीवीवी नम्बर या मोबाईल पर आये ओटीपी।

रिमोट एप्लिकेशन एप जैसे Any Desk, Team Viewer, से रहे दूर ठग इस एप से आपके मोबाईल को लेते है कंट्रोल में और कर देते है आपके खाते से रकम ट्रांसफर।

किसी भी प्रकार के फ्राड ट्रासेक्सन होने पर साइबर क्राईम टोल फ्री नम्बर 1930 पर करे शिकायत दर्ज। या www.cybercrime.gov.in पर भी कर सकते है शिकायत दर्ज।

बालोद पुलिस द्वारा जनहित में जारी।

You cannot copy content of this page