ग्राम चारवाही में 3दिन दिवसीय प्रज्ञा पुराण तथा 5 कुंडी गायत्री महायज्ञ का आज यज्ञ की पूर्णाहुती हुई संपन्न

बालोद। ग्रामीण प्रज्ञा महिला मंडल के तत्वाधान में दिनाक 11फरवरी को जल कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ ।


इस तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ में प्रज्ञा पुराण कथा बड़े ही रोचक पूर्ण ढंग से कथावाचक श्री भोलेश्वर सिन्हा प्रस्तुति
दी जिसमे काफी संख्या में ग्राम वासियों ने उपस्थिति दी।
आज सोमवार को गायत्री मंत्र से यज्ञ प्रारंभ किया गया इसके साथ साथ पुंसवन संस्कार दीछा संस्कार विद्या आरंभ संस्कार मुंडन संस्कार कराया गया इस अवधी में समस्त ग्रामवासी और ग्राम समिति अध्यक्ष श्री हुकुमचंद साहू ,जिला सह समन्वक श्री कलिहारी ब्लाक समन्वयक श्री लोचन गुरुजी तथा बालोद मंदिर की पुजारी कृपाराम यादव बालोद नगर समन्वयक आर पी यादव वृंदा कुमारी साहू भूमिन रूखमणी कांति राणा पुहुप साहू अमृत सोनी दिलीप तथा अन्य कार्यकर्ता परिजन उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page