पसौद में बही राम भक्ति की धारा, ग्रामीणों ने उठाया आनंद
बालोद/ डौंडी लोहारा। ग्राम पसौद में, दो दिवसीय रामचरित्र मानस सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पोषण लाल देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत पसौद ने सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर एवं उनके समिति के सभी युवा साथी गण को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा सभी ग्राम वासियों एवं मातृत्व शक्तियों को कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने पर सभी को हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने राम के जीवन से सभी को प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अनुसरण करने की अपील की।