एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन बेसिक कॉन्सेप्ट के बारे में दी जानकारी
गुण्डरदेही। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में छात्र-छात्रों को रिसर्च के महत्व के बारे में बताने के लिए एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस व्याख्यान में अतिथि वक्ता के रूप में डाॅ. भुनेश्वरी नायक, सहायक प्राध्यापक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई उपस्थित रही। Fermention Technology and it’s application” विषय पर दिये गये इस व्याख्यान में डाॅ. नायक ने Fermention के बेसिक काॅन्सेप्ट के बारे में बताया। उक्त व्याख्यान में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को रिसर्च के बारे में प्रेरित किया एवं डाॅ.के.डी.चावले, सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र ने आभार व्यक्त किया। उक्त व्याख्यान में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकगण, समस्त अतिथि व्याख्याताओं सहित छात्र – छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रही।