Thu. Sep 19th, 2024

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद में पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

बालोद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद की ब्लाक ईकाई की बैठक आज गंगा मैया झलमला में संपन्न हुई, जिसमें बालोद ब्लाक के सभी पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार 04 जनवरी 2023 को ब्लाक के समस्त शिक्षक साथियों को अपने वेतन विसंगति को दूर करवाने हेतू विधानसभा घेराव करने के लिए पूरे ताकत से रायपुर कूच करेंगे।


बालोद ब्लाक में सदस्यता अभियान को पुनः शुरू करने पर भी जोर दिया गया, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जो पुराने सदस्य हैं उनका नवीनीकरण तथा जो अभी तक हमारे सदस्य नहीं बन पाए है उन्हें प्राथमिकता से संघ का सदस्य बनाया जाएगा ।
प्रांतीय निर्देशानुसार वेतन विसंगति दूर करने हेतू जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है उस पर अमल किया जाएगा।
ब्लाक स्तरीय व जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची के अतिशीघ्र प्रकाशन हेतू जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से मिलकर बात रखी जायेगी।
शेष रिक्त प्रधान पाठक पद हेतु प्रतीक्षा सूची के सहायक शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से लगातार मिल कर बात किया जाएगा।
आज के इस बैठक में ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विन सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप दुबे, ब्लाक सचिव दुलार सिंह कौशिक, ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, ब्लाक महिला प्रभारी वेदिका साहू , यामिनी साहू,गीतेश्वरी साहू,कामिन यादव,पुष्पा गंगबेर,धनमत साहू,राजेश कुमार साहू, युगल स्नेही धनकर, रामस्वरूप साहू, नंदकुमार ड़डसेना,अंजूलता सागर,अजय कुमार साहू आदि उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page