बालोद। अभाविप के कुछ लोगों द्वारा कलेक्टर से कॉलेज में संविधान दिवस के आयोजन को लेकर पैसा वसूली संबंधित शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत को झूठा व निराधार बताते हुए संकाय के विद्यार्थियों ने स्पष्टीकरण दिया है। विधि संकाय के विद्यार्थियों का कहना है कि
26 नवंबर को बालोद के लीड कॉलेज शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पी.जी. महाविद्यालय बालोद जिला बालोद (छ.ग.) में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो कि पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था , परंतु कुछ लोगों ने महाविद्यालय के विधि विभाग’ की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो कि पूर्ण तरीके से असत्य है, हम सभी शासकीय महाविद्यालय के विधि विभाग के छात्र पूरी तरीके से इस झूठे आरोप शिकायत का खण्डन करते है और न महाविद्यालय द्वारा न हमसे कोई राशि की मांग की गई है , और ना ही कोई अवैध वसूली की गई है। कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण रूप से महाविद्यालय के ही द्वारा किया गया है तथा इस कार्यक्रम का संपूर्ण व्यय महाविद्यालय द्वारा वहन किया गया है। समस्त विधि विभाग के छात्र शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद विधि : विभाग ने ये बात कही है।