कन्या महाविद्यालय बालोद में आई.क्यू.ए.सी. द्वारा नैक के क्राईटेरिया एवं फाइल प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

बालोद। भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) में प्रभारी प्राचार्य सुश्री कलेन्द्री रावटे के मार्गदर्शन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई. क्यू.ए.सी.) द्वारा ” नैक के क्राईटेरिया एवं फाइल प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया गया, अपने उद्बोधन में उन्होने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थित दस्तावेजीकरण और नैक मापदंडों के अनुपालन की आवश्यकता पर बल दिया। विषय विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. आर.डी. साहू सहायक प्राध्यापक शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद उपस्थित थे जिन्होने नैक की रूपरेखा का परिचय, सात क्राईटेरिया की विस्तार से चर्चा , स्वअध्ययन रिपोर्ट (एसएसआर) तैयार करने की विधि एवं सावधानियां, दस्तावेज प्रबंधन एवं प्रमाण संकलन की सर्वोत्तम पद्धतियों, क्राईटेरिया अनुसार गुणात्मक एवं मात्रात्मक आदि पर विस्तृत जानकारी दिये। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को नैक की रूपरेखा तथा प्रभावी दस्तावेजीकरण और फाईल प्रबंधन से अवगत कराना था। कार्यशाला के समापन सत्र में प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्राध्यापकों की शंकायों का समाधान किया गया। कार्यशाला के अंत में आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक प्रो. संतोष राना ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की गुणवत्तापरक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।