किसान दे ध्यान: गन्ना पेराई हेतु 08 मार्च तक कर सकते हैं गन्ने की आपूर्ति

बालोद। दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित बालोद के प्रबंध संचालक ने बताया कि 02 मार्च 2025 को तृतीय एवं अंतिम सूचना पत्र जारी कर समस्त गन्ना किसानों को सूचित किया गया कि वे पेराई की अंतिम तिथि 06 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से गन्ना आपूर्ति कर सकते है। उन्होंने गन्ना कृषकों की मांग को ध्यान में रखते हुए गन्ना क्षेत्र सहायकों से प्राप्त जानकारी के आधार पर समस्त गन्ना कृषकों से अपील है कि गन्ना की आपूर्ति कारखाना में 08 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से करें।