बालोद/गुरूर। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के संरक्षण में 15 जिलों के मानस कथा वाचकों एवं उद्घोषक गण का कार्यशाला का आयोजन बालोद जिला के गुरूर विकासखंड के ग्राम परसुली(कंवर) में दिनांक 30 नवंबर एवं 1 दिसंबर 2024 को आयोजित है। इस आयोजन में सभी संगठन के महिला एवं पुरुष मानस प्रेमी जुड़े हैं। यह पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण है। प्रांतीय अध्यक्ष चम्पेश्वर सिंह राजपूत के गृह ग्राम परसुली में रायगढ़, महासमुंद, सारंगढ़, बलौदाबाजार, गरियाबंद, राजनंदगांव, दुर्ग, धमतरी, रायपुर, कवर्धा व बालोद इत्यादि जिले से मानस पथिक आए हुए हैं। वेद राम साहू धौराभांठा दुर्ग, जितेंद्र सिंह राजपूत परसुली, वेद प्रकाश वर्मा डोटोपार, पंडित अजय चतुर्वेदी भगवताचार्य, चम्पेश्वर सिंह राजपूत ने प्रशिक्षक रूप में कार्य का सुंदर ढंग से संपादन किया। पहले ही दिन 70 लोग लाभान्वित हुए। रविवार को 100 के करीब लोग शामिल होंगे। त्रिभुवन सोनकर, श्रीमती कोमिन गेडाम,श्रीमती लिकेश्वरी देवदास, श्रीमती वेणु साहू,श्रीमती सुनीता साहू ,श्रीमती नुमिका साहू, श्रीमती सत्यवती हरमुख , शैलेन्द्र चौहान, सुख सागर राठिया, नेहरू राम राठिया, गुनु दास वैष्णव, बंशीधर नायक, योगेश कुमार चक्रधारी , बोधी राम साहू, चंद्रशेखर सिंह राजपूत, राजकुमार पटेल, दिनेश्वर गंगबेर, फ़टकन दास महंत, भोजराम राठिया, गोविंद चौहान, मोहन दास वैष्णव, ओंकार सिन्हा, नितेश मानिकपुरी , द्वारिका प्रसाद सिन्हा, गोवर्धन प्रसाद साहू, चेतन दुलार देवांगन, महेंद्र कुमार साहू, गंगाधर साहू, शारदा दास मानिकपुरी, हेम लाल साहू, अशोक कुरपाल, चुम्मन साहू, तेज राम साहू, धनेश्वर साहू, झालेंद्र सिन्हा, विजय पटेल, महेश यादव , डॉक्टर राकेश अग्रवाल इत्यादि संत जन पधारे थे।