डोटोपार मिडिल स्कूल में गणित का शिक्षक नहीं, ग्रामीणों ने दी शाला बहिष्कार और तालाबंदी की चेतावनी
गुरूर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम डोटोपार के मिडिल स्कूल में गणित विषय का शिक्षक नहीं है। जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को शाला प्रबंधन समिति, सरपंच सहित ग्राम विकास समिति द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन कलेक्टर के नाम से सौंपा गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा मांग पूरी न होने पर शाला बहिष्कार और तालाबंदी की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोटोपार, विकासखंड गुरुर में शिक्षा सत्र 2024-25 में छात्रों की दर्ज संख्या 70 है। वर्तमान में गणित विषय का शिक्षक संकुल समन्वयक पद पर कार्यरत है, जिसके कारण शाला में गणित विषय की पढ़ाई नहीं हो पा रहा है। गणित विषय के शिक्षक की व्यवस्था तत्काल की जाए। अगर गणित विषय का शिक्षक की व्यवस्था नहीं कर पाते है तो श्री प्रभू राम मंडावी को संकुल समन्वयक से मुक्त कर मूल शाला में वापस किया जाये। छात्रहित एवं शैक्षिक गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए गणित विषय की शिक्षक की अतिशीघ्र व्यवस्था करने की मांग ग्रामीणों ने की है। गणित के शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीणों के द्वारा शाला बहिष्कार कर तालाबंदी किया जाएगा। जिसके लिये संपूर्ण जिम्मेदार शासन व प्रशासन रहेगा। मांग करने के लिए प्रमुख रूप से ग्राम विकास समिति के भैयालाल साहू, सहित हीरामन, हेमलाल, फगेश्वरी साहू, महंगू निषाद, गणपत राम, गजेंद्र कुमार, शेखर नेताम, डोमन निषाद, प्रभु राम,चंपेश्वर साहू, गुलाब राम, होमीन, जानकी, अनीता, तामेश्वरी, चंपेश्वरी साहू, आदि पहुंचे थे।