A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मोहंदीपाट भवन बनकर तैयार, पर अब तक नहीं हुआ उद्घाटन

बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोहंदीपाट के सरपंच सुशीला देवांगन सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर को जन दर्शन में ज्ञापन सौंपते हुए गांव के विभिन्न समस्या को सुलझाने की मांग की। जिसमें प्रमुख मुद्दा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा शुरू करने का है। सरपंच ने बताया कि बालोद जिले में चार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग की शाखा खोलने की स्वीकृति मिली थी। जिसमें से तीन बैंकों का उद्घाटन होकर काम भी शुरू हो चुका है। लेकिन मोहंदीपाट शाखा में अब तक उद्घाटन नहीं हुआ है। जबकि बैंक का भवन बनकर तैयार है। आगामी 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है। ऐसे में किसानों की सुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा मोहंदीपाट का उद्घाटन कर बैंक कार्य शुरू कराया जाए। इसी तरह पेयजल की समुचित व्यवस्था को लेकर भी सरपंच ने ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 6 से 7 गांव को पेयजल की व्यवस्था हेतु खरखरा नदी से पानी खुरसुनी फिल्टर प्लांट में लाया जाता है। उक्त फिल्टर प्लांट से 7 गांव को पानी सप्लाई की जाती है। हमारे गांव के लोगों को विगत एक सप्ताह से सुचारू रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे गांव के लोग परेशान हैं और नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।आगामी दीपावली मेला को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग भी कलेक्टर और अपर कलेक्टर से ज्ञापन के जरिए की गई है।

You cannot copy content of this page