गंगा मैया मंदिर में हुआ हवन पूजन, 900 कन्याओं को कराया गया भोज, विसर्जन शनिवार को
बालोद। बालोद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल गंगा मैया मंदिर झलमला में महाष्टमी पर हवन पूजन कार्यक्रम हुआ। साथ ही 900 कन्याओं को भोज भी कराया गया। इस दौरान मुख्य रूप से एसपी एसआर भगत, एसडीओपी देवांश राठौर, उनकी पत्नी डीएसपी शिल्पा साहू, जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू सहित अन्य मौजूद रहे। सभी ने हवन पूजन में पूर्णाहुति दी। इसके पश्चात मंदिर परिसर में विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे 900 स्कूली छात्राओं (कन्याओं) को कन्या भोज कराया गया। कन्या भोज के साथ सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप स्टील की थाली भी प्रदान की गई। विसर्जन शोभायात्रा शनिवार को शाम चार बजे मंदिर से निकलेगी। जिसमें सिर्फ पुरुष ही जोत सर पर धारण करते हैं। गंगा मैया मंदिर से शोभायात्रा निकलकर शीतला मंदिर तालाब के पास जोत जवारा का विसर्जन होगा।
नहीं मनाते हैं झलमला में दशहरा
इस गांव में दशहरा भी नहीं मनाया जाता है। वर्षों से बुजुर्ग इस परंपरा को मानते आ रहे हैं ।वजह क्या है कारण किसी को स्पष्ट नहीं है। 9 दिनों तक मां गंगा मैया के आराधना की जाती है। पर गांव में रावण के पुतले का दहन या दशहरा उत्सव नहीं मनाया जाता है।