November 22, 2024

आयुष ग्राम बिरेतरा में हुआ मासिक स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम

बालोद। आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में आयुष ग्राम योजना अंतर्गत आयुष ग्राम बिरेतरा में दिनांक 7/10/2024 को प्रातः 10बजे से सायं 4 बजे तक शासकीय आयुर्वेद औषधालय बिरेतरा के आयुर्वेद चिकित्सा दल द्वारा निःशुल्क मासिक स्वास्थ्य शिविर एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन धन्वंतरि भगवान की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश यादव , ग्राम पंचायत बिरेतरा के सरपंच श्रीमति दुर्गा शोरी ,ग्राम प्रमुख श्री चुनु राम साहू , श्री अरुण साहू , सुखित यादव , अजय साहू के कर कमलो से हुआ | शिविर प्रभारी डॉ संजय चंद्रवंशी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद फार्मासिस्ट दुलार दास, पी.टी.एस. चंदू यादव और पोखन लाल उपस्थित होकर सहयोग किये|उक्त शिविर में कुल 87 रोगी लाभान्वित हुए जिसमे 87 रोगियों की
ब्लड प्रेशर जांच एवं 56 रोगियों की मधुमेह जांच एवं 39 रोगियों की रक्त परीक्षण की गई एवं रोगानुसार औषधि वितरण एवम् आहार-विहार की जानकारी दी गई। सभी को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनो को संक्रामक रोगों से बचाव के बारे मे तथा दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पालन के संबंध में जानकारी भी दी गई।
स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे जैसे वासा, नीम, तुलसी, गिलोय, अर्जुन , अदरक आदि के औषधीय प्रयोग की जानकारी दी गई।ग्राम के किसानों को औषधीय पौधों के कृषि करने एवं आर्थिक लाभ की जानकारी दी गई एवं औषधीय पौधा वितरण किया।

You cannot copy content of this page