बालोद/दल्लीराजहरा। शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों व्दारा एन.एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन व वरिष्ठ स्वयंसेविका कल्पना बंबोड़े, दलनायिका तानिया सहारे के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । साथ ही महाविद्यालय के आसपास की भी सफाई की।
स्वयंसेवको ने कहा की न हम गंदगी करेंगे और ना किसी को गंदगी करने देंगे। हम स्वयं से स्वच्छता की शुरुआत करेंगे और अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति कार्य करने के लिए जागरूक करेंगे। इस अभियान में स्वयंसेविका संजना, मुस्कान साहु , हेमबती,गीतिका, मुस्कान, स्वयंसेवक दीव्यानशु, पुनानंद, तोमेश कुमार, गोपेन्द्र, अभिजित, हरिश, सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।