November 21, 2024

स्वच्छता पखवाड़ा मना के जन जन को जगाया लमती के प्रधानपाठक बी पी आमदो

बालोद। प्रा. शाला के प्रधानपाठक और बच्चों के द्वारा योग, प्रणायाम की अभ्यास के बाद आज गॉव गॉव मे सोर है, स्वच्छता की जोर है ,की नारे लगाते हुए शा.प्रा.शाला/पूर्व.मा.शाला एवं स्वच्छग्राही लमती के बच्चे, शिक्षक,समिति के सदस्य, स्वच्छग्राही समूह के महिलाओ के द्वारा गली मोहले मे छोटे छोटे पोस्टरों और नारा लगाते वा साफ- सफाई करते हुए रैली निकाली गई।

गाँधी चौक के पास पहुँच कर बच्चों और ग्रामीणों को शा. प्रा. शाला के प्रधानपाठक ने हाथ धुलाई के छ: चरण बारी बारी से हाथ धोते हुएँ बताये, साथ मे अपनी और अपने आस पास को हम कैसे साफ सफाई रखे अपनी घरों की कचरा को एक थैला मे रखे और जब स्वच्छग्राही के महिला आये तो उससे दे जिससे गंदगी दूर होगा और गॉव की स्वच्छ वातावरण बने रहेगा जिससे हम स्वस्थ रहेंगे की संदेश देते हुए रैली को आगे बड़ते हुएे वापस स्कूल की ओर आते हुए रैली समाप्त किया गया।

जिसमे समिति के अध्यक्षा मुरित राम ठाकुर,उपाध्यक्ष लोकेश रावटे, शिक्षक के एल बारले,पूर्व मा. शाला के प्रभारी प्रधान पाठक प्रियंका लोहरे, शिक्षक,संध्या पिस्दा, महेतरु राम, टेकराम लटिया, रूपचंद शिवने , स्वच्छग्राही के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page