November 21, 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा में शासन के आदेशानुसार विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

डौंडीलोहारा –वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शासन के आदेशानुसार विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण वाय. एस .मरकाम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।

प्रथम दिवस गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन हुआ। जिसका निर्देशन डॉक्टर बी. एल. साहसी( व्याख्याता) ने किया। इस अवसर पर कुमारी यशस्वी, कुमारी मोनिका ,कुमारी देविका, कुमारी चंद्रमुखी ,जितेंद्र कुमार 11वीं ने हिंदी में गुरु की महिमा का बखान किया।

कक्षा दसवीं की ओर से कुमारी मीनाक्षी व कक्षा नवमी की ओर से कुमारी कशिश ने गुरु की महिमा का बखान अंग्रेजी भाषा में वाचन कर किया। इसी प्रकार कुमारी गरिमा दसवीं ने संस्कृत में गुरु की महिमा का बखान किया,तथा कक्षा 11वीं के छात्राओं ने एक-एक कलम शिक्षकों को प्रदान किया। साथ में देवेश कुमार दसवीं कुमारी यमुना ने हिंदी में वाचन किया। दूसरे दिवस घनश्याम पटेल (व्याख्याता) के निर्देशन में बच्चों को गृह कार्य, स्वास्थ्य परीक्षण व पालकों को पुस्तक पठन करने संबंधी कार्य संपादित हुआ। तृतीय दिवस को खेल दिवस काआयोजन जे.पी. बांधव (व्याख्याता) के निर्देशन में संम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत खुर्शी दौड़ जिसमें बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम दसवीं तथा निलेश कुमार नवमी द्वितीय स्थान पर रहे। बालिकाओं के ग्रुप में खुर्शी दौड़ में साक्षी 11वीं प्रथम और यमुना नवमी द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप खुर्शी दौड़ में कु. गरिमा दसवीं प्रथम,कु. मीनाक्षी दसवीं द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़़ में रोमन 11वीं प्रथम ,आकाश 11वीं द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौड़ में साक्षी 11वीं प्रथम ,कुमारी पूजा 11वीं द्वितीय स्थान पर रही।रस्साकशी बालिका वर्ग में कुमारी यशस्वी ग्रुप 11वीं प्रथम तथा बालक वर्ग में तामेश्वर 11 वीं प्रथम स्थान पर रहे ।25 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम संपूर्ण हुआ जिसमें सामूहिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से कु.काजल,कु. मोनिका,कु. दिव्या,कु. प्रवीणा कु.निधि कक्षा दसवीं द्वारा प्रस्तुत बिजली चमकेगी प्रथम तथा कु. सुलोचना ,प्रिया ,भारती प्राची, मनीषा, संध्या कक्षा नवमी द्वारा. प्रस्तुत बस्तरिया डांस द्वितीय व कु.कविता ,भुवनेश्वरी,हेमा, तनु कक्षा नवमी द्वारा प्रस्तुत झारा- झारा नेवता हे द्वितीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम.का कोरियोग्राफी त्रिजला ठाकुर मेडम ने किया था ।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर साहसी (व्याख्याता) ने किया ।इसी प्रकार 26 जुलाई को ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित कार्यक्रम हेमेंद्र साहू (व्याख्याता) के निर्देशन में संपूर्ण हुआ। जिसके अंतर्गत साइंस कबाड़ से जुगाड़, साइंस मॉडल प्रोजेक्ट, सौरमंडल की जानकारी ,लकड़ी से पेपर निर्माण की प्रक्रिया, डायनासोर का अंत ,मानव इतिहास की प्रक्रिया ,पृथ्वी का जन्म कैसा हुआ, तथा धरती पर जीवन की शुरुआत किस प्रकार से हुआ और साथ में वॉटर फ्यूरीफिकेशन मॉडल और छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल की जानकारी दी गई। 27 जुलाई को कारगिल शहादत दिवस छात्र-छात्राओं के रैली निकालकर गांव के विभिन्न चौराहों से होते हुए विद्यालय पुनः पहुंचा जो सभा के रूप में तब्दील हो गया।तत्पश्चात हाथ धुलाई का कार्य टी. ठाकुर मेडम नेतृत्व में समपन्न हुआ।28 जुलाई को स्वच्छता अभियान संपन्न हुआ जिसका निर्देशन सी. जी.पटेल( व्याख्याता) ने किया और इसके अंतर्गत स्कूल प्रांगण, महात्मा गांधी चौक, पंचायत भवन, तालाब आदि की साफ- सफाई स्काउट गाइड और रेडक्रॉस के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुखर्जी सर ने कहा कि पूरे सप्ताह भर हमारे छात्र-छात्राओं ने शासन के आदेशानुसार विद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों को संपादित किया, इसके लिए मैं पूरे विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं ।और आप सबकी उज्जवल भविष्य कामना करता हूं।अंत में आभार प्रदर्शन वाय. एस. मरकाम (व्याख्याता) ने किया।

You cannot copy content of this page