Thu. Sep 19th, 2024

कोरोना से बचाने टीकाकरण आज सुबह 9 बजे से, कैसे होगा केन्द्रों में यह काम, पढ़िए डिटेल्स जो आपका जानना जरूरी है

सावधान – फ़िलहाल कोरोना वैक्सीन खुले मार्केट एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध नही, किसी के झांसे में ना आए   

बालोद– कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में 16 जनवरी से जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. एस.के.सोनी ने बताया कि जिले में तीन केन्द्रों को कोविड-19 टीकाकरण हेतु तैयार किया गया है। जिला अस्पताल बालोद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक प्रत्येक केन्द्र में 100 हितग्राहियों को टीकाकृत किया जाएगा। प्रथम चरण में 6953 कोविन पोर्टल में पूर्व पंजीकृत स्वास्थ्यसेवा प्रदाता (शासकीय निजी), मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को टीकाकृत किया जाएगा।

यह है कोरोना वैक्सीन स्टोर रूम की व्यवस्था

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिला वैक्सीन स्टोर रूम कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में कोविड टीकाकरण कंट्रोल रूम बनाया गया है- जिसका नम्बर – 7223079609 है। प्रत्येक कोविड टीकाकरण टीम में कुल 5  सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 02 टीकाकर्मी, 01 सुरक्षाकर्मी, 01 सत्यापनकर्ता एवं मोबिलाईजर, एक निगरानीकर्ता रहेंगें।

कहां कितने को लगेगा टीका

कोविन पोर्टल में पंजीकृत निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं के स्वास्थ्यकर्मी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बालोद विकासखण्ड के 1278 डौण्डी विकासखण्ड के 1574 डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के 1668 गुण्डरदेही विकासखण्ड के 1332 और गुरूर विकासखण्ड के 1101 है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद हितग्राही को आधा घण्टे निगरानी में रखा जाएगा और 28 दिन के बाद दूसरा डोज लगाने का संदेश दिया जाएगा।

यह भी जानिये जो जरूरी है

कोरोना वैक्सीन खुले मार्केट एवं निजी अस्पतालों में उपलब्ध नही है। साथ ही हितग्राहियों को आधार कार्ड लेकर आना होगा। ऐसे हितग्राहियों को जिन्हे पहले डोज में एलर्जिक लक्षण आया हो गर्भवती और शिशुवती माता अस्पताल में भर्ती मरीज तथा कोरोना पाजिटीव मरीज जो 17 दिवस क्वारेनटाइन अवधि में है उन्हें  कोविड-19 टीका नही लगाया जाएगा। सभी टीकाकरण केन्द्रों में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति हेतु चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स की ड्युटी लगाई गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की 3840 डोज (सीरम इंस्टीट्यूट पूणे द्वारा निर्मित) को जिला वैक्सीन सेन्टर में रखा गया है। वैक्सीन को 02 से 08 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा गया है वैक्सीन पूर्ण प्रमाणित एवं सुरक्षित है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page