Mon. Sep 16th, 2024

विधायक ने दिया सेन समाज को भवन दिलाने का आश्वासन, जगन्नाथपुर में हुआ दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

बालोद। छत्तीसगढ़ सेन समाज पं.क्र.82 के अंतर्गत बालोद जिले के ईकाई केन्द्र ज.सांकरा में दस दिवसीय केश शिल्पी कला, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण व महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जिसका समापन समारोह ग्राम जगन्नाथपुर में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक संगीता सिन्हा थे। उन्होंने समाज की मांग पर चुनाव आचार संहिता हटने पर भवन निर्माण के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता जिला सेन समाज बालोद के अध्यक्ष जगन लाल कौशिक ने की। विशिष्ट अतिथि कमलेश श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि, शारदा सिन्हा सदस्य जनपद पंचायत बालोद,सरपंच ग्राम अरुण साहू, सांकरा सरपंच वारूणी शिवेंद्र देशमुख, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष कौशिक, जिला सेन समाज से संतोष श्रीवास, कमलेश सेन, झग्गर सिंह कौशिक,मोहन लाल सेन, विक्की भारद्वाज,ढालेश्वर भारद्वाज मुकेश कौशिक रोहित सागर महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी, देवेन्द्र साहू मिडिया प्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष द्वय घनश्याम कौशिक, रवि कुमार सेन, प्रशांत चंद्राकर थे। कार्यक्रम का संचालन नारद सेन व आभार प्रकट ईकाई के संरक्षक टुमन लाल कौशिक ने किया। इस दौरान महिला सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। जिसमें विशेष कार्य करने वाले चार महिलाओं भूतपूर्व महिला अध्यक्ष निर्मला कौशिक, उपाध्यक्ष सुनीता सेन,नर्मदा कौशिक, महेश्वरी सेन का सम्मान हुआ। दस दिनों तक चले कार्यक्रम में 35 बच्चों और युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर कुल 82 लोगों का सम्मान हुआ। जिन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

आयोजन में ये रहे प्रमुख सहयोगी

प्रकाश सेन, अश्वन भारद्वाज, संतोष सेन, नंदू राम सेन, धमेंद्र सेन, लेखराम , लोकेश, योगेश्वर, गीता, मुकेश कौशिक सहित अन्य का सहयोग रहा।

Related Post

You cannot copy content of this page