कबीर जयंती के उपलक्ष्य में दिव्य बाल संस्कार शिविर का आयोजन सद्गुरु कबीर आश्रम करहीभदर में 2 से 6 जून तक, पंजीयन हुआ शुरू

बालोद। सद्गुरु कबीर आश्रम करहीभदर, में 2 से 6 जून तक दिव्य बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। आयोजन का यह द्वितीय वर्ष है। इसमें 7 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राएं ही भाग लेंगे। संतो के सानिध्य में पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बच्चों के नैतिक, बौद्धिक, चारित्रिक एवं व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से आयोजित है। शिविर में पढ़ने, याद करने की विधि, कुशाग्र बुद्धि, स्मरण शक्ति, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान, प्रशिक्षत संतों एवं प्राध्यापकों द्वारा सिखाया जाएगा। इसलिए माता-पिता एवं पालकों से अपील की गई है कि अपने-अपने बच्चों को संस्कारित करने हेतु इस शिविर में अवश्य भेजें। शिविर हेतु सहयोग राशि प्रत्येक विद्यार्थी 300/- रू निर्धारित है।

अधिक जानकारी हेतु आश्रम व्यवस्थापक संत सुशांत साहेब 8818 841112, प्रधानाचार्य संत श्री देवेंद्र साहेब 8349170767, शिविर संचालक संत दिनेंद्र साहेब 8564886665 से संपर्क कर सकते हैं। शिविर में बच्चे को अपने दैनिक प्रयोग के समान साबुन, ब्रश, तौलिया, ओढ़ने-बिछाने एवं पहनने के कपड़े, पानी बोतल, कॉपी-पेन साथ में लाना होगा। 6 जून को कबीर जयंती समारोह परम पूज्य संत श्री कृपाशरण साहेब जी कबीर पारख संस्थान प्रयागराज (उ.प्र.) के सानिध्य में होगा। सभी संत भक्तों एवं पालकों से निवेदन किया गया है कि कबीर जयंती के अवसर पर प्रातः 10:00 बजे अवश्य आएं।

इस तरह रहेगा दिव्य बाल संस्कार शिविर की समय सारणी

4:30 बजे प्रातः जागरण, 6-7 बजे गुरु वंदना, प्राणायाम, ध्यान, 7-8 बजे आध्यात्मिक शिक्षा, महापुरुषों की जीवन कथा, 8:15 बजे जलपान,9:30-10:30 बजे सेवा कार्य,11 बजे नैतिक शिक्षा, पहेलियां, प्रश्नोत्तरी, 12:30 बजे भोजन,1:30 बजे विश्राम, 3:30-5:20 बजे स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा, सामान्य शिक्षा, 5:30 बजे संध्या आरती, 5:45 से 6:45 बजे खेलकूद, प्रतियोगिता, 7 बजे भोजन, 8 बजे संध्या पाठ, भजन संध्या, 9:30 बजे विश्राम होगा। विशेष आकर्षण में एक शाम जादू के नाम होगा। साथ ही बच्चों को पर्यटन स्थल शक्कर कारखाना, भोला पठार, सियादेही मंदिर और कबीर स्तंभ दर्शन, तांदुला बांध बालोद भी ले जाया जाएगा। 5 जून को सामान्य परीक्षा होगी। 6 जून को कबीर जयंती के असवर पर प्रशस्ति प्रत्र दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page