सीबीएसई दसवी बोर्ड में बालोद के टॉपर बने चिराग, 97% लाने पर कलेक्टर, एसपी ने किया सम्मान


बालोद। बालोद नगर के चिराग चांडक पिता महेश चांडक गंजपारा बालोद ने दसवीं बोर्ड सीबीएसई में 97% अंक पाकर प्रथम स्थान लाया है। जिले में अव्वल रहे इस मेधावी छात्र का बालोद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत ने उनकी सफलता पर बधाई व उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रमुख रूप से परिजन सहित नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रदीप जैन मौजूद रहें। बता दें कि प्रतिभावान छात्र चिराग नगर के एक मात्र सीबीएसई पैटर्न पर संचालित अरिहंत एकादमी का छात्र है। इस उपलब्धि केलिए एकैडमी के चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप जैन, यशवंत जैन, दानमल जैन, मोहन नाहटा, मनोहर नाहटा,प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव,माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष स्वरूप राठी,संजोग टावरी ने हर्ष जताते हुए छात्र और उनके परिजनों को बधाई दी।