छत्तीसगढ़ का बजट सही मायने में भरोसे का ही बजट है, मुख्यमंत्री क़ो बहुत बहुत बधाई

बालोद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रस्तुत बजट वाकई में आम जनता के भरोसे का बजट है।क्रांति भूषण साहू संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी सर्वहारा वर्ग को समाहित करते हुए बजट है। पहले भी किसानों के हित में सरकार ने कई दूरगामी निर्णय लिए हैं। प्रस्तुत बजट निश्चित रूप से भूपेश है तो भरोसा है की कहावत को साबित कर रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का मानदेय लगभग दोगुना कर दिया गया है। वही रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की गई है। बेरोजगारों को भी नीति नियम बनाकर बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया गया है। जो कि स्वागतयोग्य है। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश की सरकार के द्वारा वर्ष 22- 23 के वित्तीय वर्ष में कोई ऋण नहीं लिया गया है ।जो दर्शाता है कि भूपेश बघेल सरकार की वित्तीय प्रबंधन व्यवस्था सुदृढ़ है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय व्यवस्था की जा रही है। नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया है। यह बजट गांव गरीब किसान के साथ शहरी क्षेत्र के लिए भी मायने का बजट है। इस बजट की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अभूतपूर्व बजट के लिए मुख्यमंत्री एवं उनके पूरे मंत्रिमंडल का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

You cannot copy content of this page