सौगातों से भरा रहा विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविरग्रामीणों के अनेक समस्याओं का किया गया मौके पर निराकरण

बालोद ।
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर ग्रामीणों के लिए सौगातों भरा रहा। शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों का परीक्षण कर मौके पर अनेक समस्याओं का निराकरण किया गया, जिससे ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा गया। इसके अंतर्गत बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेलमाण्ड, झलमला, हीरापुर, अर्जुंदा तहसील के ग्राम पंचायत धनगांव, खुरसुल, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तवेरा, रजोली, मोंगरी, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नर्रालगुड़ा, मरकाटोला, उकारी, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भानपुरी, पेवरों, कन्हारपुरी, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कर्रेगांव, कुदारी दल्ली, तथा मार्री बंगला तहसील के खपराभाट, आंतरगांव, संजारी में आयोजित शिविर में अपने मांगों एवं समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्रतानुसार मौके पर ही हितग्राहियों का नया राशन कार्ड बनाने के साथ ही राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया। इसके अलावा बी-1 नकल, बीज मिनीकिट, किसान पुस्तिका आदि का वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page