जिले के ग्राम पंचायतों में 13 फरवरी से किया जाएगा ’समाधान तुंहर द्वार’ शिविर का आयोजन
बालोद ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर द्वार’ शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् राजस्व, पंचायत एवं अन्य विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन, शासकीय योजनाओं से जुड़ी मांगों एवं समस्याओं के मैदानी स्तर पर तीव्र गति से निराकरण के लिये जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आगामी 13 फरवरी 2023 से “समाधान तुंहर द्वार” विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम संबंधित अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी(रा.) द्वारा जारी किया गया है। इन शिविरों में प्रशासन के स्थानीय कर्मचारी जैसे पटवारी, पंचायत सचिव, आरईओ आदि के अलावा जिल स्तर के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिला स्तर के अधिकारियों को निम्नानुसार आंबटित शिविरों के संचालन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिसके अनुसार विकासखण्ड बालोद के ग्राम पंचायत करहीभदर में 20 फरवरी, पिपरछेड़ी में 13 फरवरी, लाटाबोड़ में 27 फरवरी, जगन्नाथपुर में 3 मार्च, नेवारीकला में 13 मार्च, उमरादाह में 20 मार्च, बरही में 22 मार्च, मालगांव में 29 मार्च, झलमला में 31 मार्च को शिविर आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोरर में 13 फरवरी, बड़भूभ में 13 फरवरी, बालोदगहन में 15 फरवरी, धनेली में 16 फरवरी, धनोरा में 20 फरवरी, नारागांव में 21 फरवरी, पेण्डरवानी में 23 फरवरी, फागुन्दाह में 25 फरवरी, सनौद में 2 मार्च, सांगली में 6 मार्च, पलारी में 10 मार्च को शिविर आयोजित की जाएगी। इसीप्रकार विकासखण्ड डौण्डी-लोहारा के ग्राम पंचायत संबलपुर में 13 फरवरी, मंगचुवा में 13 फरवरी, हितापठार में 16 फरवरी, बड़ा जुंगेरा में 2 मार्च, दुधली में 23 मार्च। इसी प्रकार तहसील देवरी के ग्राम पंचायत पिनकापार में 13 फरवरी, जेवरतला में 15 फरवरी, रानीतराई में 17 फरवरी, देवरी में 22 फरवरी, अछोली में 2 मार्च, घीना में 23 मार्च। इसी प्रकार तहसील अर्जुंदा के ग्राम पंचायत रौना में 15 फरवरी, देवरी में 16 फरवरी, चिचलगोंदी में 16 फरवरी, बघेली में 21 फरवरी, सनौद में 27 फरवरी, माहुद में 28 फरवरी, गब्दी में 2 मार्च, कुरदी में 15 मार्च, कमरौद में 23 मार्च को की जाएगी शिविर आयोजित। इसी प्रकार विकासखण्ड गुण्डरदेही के ग्राम पंचायत डगनिया में 16 फरवरी, सकरौद में 17 फरवरी, सिकोसा में 17 फरवरी, पैरी में 21 फरवरी, कलंगपुर में 22 फरवरी, भाठागांव(आर) में 27 फरवरी, सिरसिदा में 1 मार्च, माहुद(बी) में 2 मार्च, रनचिरई में 11 मार्च, हल्दी में 17 मार्च, कचांदुर में 27 मार्च। इसी प्रकार विकासखण्ड डौण्डी के ग्राम पंचायत भर्रीटोला में 13 फरवरी, धुर्वाटोला में 16 फरवरी, कुसुमकसा में 17 फरवरी, धोतिमटोला में 21 फरवरी, सिंगनवाही में 21 फरवरी, पेण्ड्री में 27 फरवरी, घोटिया में 28 फरवरी, अवारी में 2 मार्च, आमाडुला में 13 मार्च, बेलोदा में 15 मार्च 2023 को शिविर आयोजित की जाएगी है।