ग्रामीण भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक कल

बालोद। प्रदेश भाजपा के आव्हान एवं भाजपा जिला बालोद के दिशा निर्देश पर ग्रामीण मण्डल बालोद की बैठक “एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय” के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर रखी गई है । इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा होगी –
1) प्रदेश कार्यसमिति में पारित राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन।
2) प्रत्येक बूथ पर बैठक आयोजित करना।
3) मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना की तैयारी।
4) मन की बात आगामी 26 फ़रवरी को प्रत्येक बूथ में सुनने हेतु योजना ।
5) प्रत्येक बूथ में वॉट्सऐप ग्रुप बनाना।
6) बूथ सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों पर चर्चा होगी। 11 फरवरी शनिवार समय- 11 बजे
कर्मा भवन,घोटिया चौक झलमला अतः मण्डल में निवासरत प्रदेश, जिला, एवं मंडल पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य, सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, समस्त पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधिगण, सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक एवं ज्येष्ठ – श्रेष्ठ कार्यकर्ता साथीगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति निर्धारित समय पर प्रदान करें ।वही दोपहर 2 बजे भोजन कि व्यवस्था की गई है। यह जानकारी श्री प्रेम साहू
(अध्यक्ष-ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद)
श्री बिरेन्द्र साहू,श्री दानेश्वर मिश्रा
(महामंत्री-ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद) ने दी।

You cannot copy content of this page