स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के द्वारा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन अर्जुंदा में आज
बालोद। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में पिछले दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा डॉ,वार्ड ब्वाय स्टॉफ नर्स व अन्य कर्मचारीयों के साथ हुए दुर्व्यवहार गाली गलौज किया गया था। जिस कारण सभी कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है। सभी कर्मचारी अधिकारी काम करने के लिए डरे सहमे हुए है कब कौन आकर मार दे। सभी कर्मचारी अधिकारी का मनोबल टूट चुका है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के 8 सभी शासन से मान्यता प्राप्त संघों के द्वारा निर्णय लिया गया कि कर्मचारी सुरक्षा के दृष्टिकोण व उपद्रवियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन अर्जुंदा में दिनांक 23 अक्टूबर बुधवार को 11बजे से 5 बजे तक किया जाना सुनिश्चित है। इस धरना प्रदर्शन के दौरान जिले के सभी उपस्वास्थ केन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , व जिला अस्पताल की ओ पी डी बंद रहेगी।आपातकाल सेवाएं चालू रहेगी
सभी कर्मचारी अधिकारी एक दिन का अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहेंगे।