“मेगा पालक शिक्षक बैठक: शिक्षा में सहयोग और जागरूकता का एक मंच”
बालोद। शहिद दुर्वासा लाल निषाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी ख में 5 अक्टूबर 2024 को मेगा पालक शिक्षक ड्यूटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कई पालक उपस्थित हुए और उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई व अन्य गतिविधियों पर शिक्षकों से गहन चर्चा की। साथ ही तिमाही परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराते हुए परीक्षा परिणाम पर विशेष चर्चा किया गया.पालको द्वारा अपने बच्चों के प्रति अच्छी जिम्मेदारी दिखाते हुए अधिक संख्या मे उपस्थिति प्रदान की गई.इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री खिलेंद्र कुमार साहू ने भी भाग लिया और अपने बच्चों की गतिविधियों पर चर्चा की। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गोविंद साहू ने कार्यक्रम की सराहना की, जबकि इसका संयोजन प्रधान श्री राजेश कुमार वर्मा ने किया। बैठक में शिक्षिकाएं श्रीमती हरिका साहू, डॉ. शशि कला बंजारे, श्री हरकराम साहू और श्री युगल किशोर देवांगन भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पालकों तथा शिक्षकों के बीच सहयोग को मजबूत करने में सफल रहा।