बालोद। ग्राम पंचायत कुसुमकसा में ग्राम पंचायत अपने 15वे वित्त की राशि से सीसी रोड के लिए पांच लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैंस, ग्राम के सरपंच शिव राम सिंदरामे ने किया। इस अवसर पर पूजा अर्चना कर संजय बैंस ने कहा की बाजार परिसर की गलियों में सीमेंटीकरण होने से बाजार परिसर स्वच्छ और सुंदर दिखेगा। कुसुम बजार इस क्षेत्र का बड़ा बाजार है। आस पास के ग्रामीण जन भी इस बजार में आते है। बजार स्वच्छ और सुंदर दिखे इस उद्देश से हमारे सरपंच जी काम करा रहे है
। इस सीसी सड़क बनने से दुकान लगाने वालो के साथ राहगीरों की भी समस्या का समाधान होगा। सरपंच शिव राम सिंदरामे ने कहा की हमने हमारे पंचायत निधि से बजार परिसर के लिए राशि स्वीकृति किए है। हमारा उद्देश्य बजार को स्वच्छ बनाने के लिए हम ये पहल किए है ।सीसी सड़क बनने से हम सबको अच्छा लगेगा । इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार उप सरपंच दीपक यादव ने किया। इस अवसर पर पंच निर्मला जगनाएक राजेंद्र पोटाई कृपा राम सिन्हा मोती राम सिन्हा आत्मा राम चुरेंद्र लोकेश सिन्हा सुरेंद्र मंडावी गोल्डी धनकर के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।