बालोद। शासकीय घनश्याम सिह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी 155 वे जन्म जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयंसेवको ने ग्राम चरोटा के चौक-चौराहे, गली मुहल्ले में स्वच्छता कार्य किया एवं शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों के साथ शाला परिसर की साफ सफाई की एवं हाथ धुलाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हमे स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ रहना अति आवश्यक है।
और खाने से पहले और शौच से आने के बाद हमे अपने हाथो को साबुन से ठीक तरह साफ करना चाहिए ,साथ ही स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रहण करा के सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।उपरोक्त कार्यक्रम में रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेविका वंदना यादव, लोकेश्वर निर्मलकर, चन्द्रेश यादव एवं प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्रीमति पवन रेखा कौशल, पी.के. यदु ग्रामीण प्रमोद निर्मलकर, सरिता साहू, चंद्रिका साहू, झमित ठाकुर एवं सभी बच्चों ने सहयोग प्रदान किया।