भाजपा नेताओं के साथ रेलवे रैक पॉइंट के मजदूर भाइयो ने भी सुना प्रधानमंत्री के मन की बात
बालोद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के जुलाई माह के अंतिम रविवार को आयोजित 112 वे एपिसोड कार्यक्रम को भाजपा शहर मंडल द्वारा आज रेलवे रैक पॉइंट के मजदूरों के साथ स्थानीय रेलवे माल गोदाम में सुना गया मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पेरिस ओलंपिक से की। इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं, Cheer For Bharat. पीएम मोदी ने मैथ्स ओलंपियाड के विजेताओं को बधाई दी और संवाद भी किया।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुजारा करती थी | लेकिन हर किसी में आगे बढ़ने की इच्छा तो होती ही होती है | इन्होंने ‘UNNATI Self Help Group’ से जुड़ने का फैसला किया, और इस ग्रुप से जुड़कर, उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग और रंगाई में ट्रेनिंग हासिल की।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘असम के चराईदेउ मैदाम को UNESCO World Heritage Site में शामिल किया जा रहा है। इस लिस्ट में यह भारत की 43वीं, लेकिन Northeast की पहली साइट होगी। चराईदेउ अहोम राजवंश की पहली राजधानी थी। अहोम राजवंश के लोग अपने पूर्वजों के शव और उनकी कीमती चीजों को पारंपरिक रूप से मैदाम में रखते थे।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘अपनी संस्कृति पर गौरव करते हुए ही कोई देश आगे बढ़ सकता है | भारत में भी इस तरह के बहुत सारे प्रयास हो रहे हैं | ऐसा ही एक प्रयास है – Project PARI… यानि Public Art of India | Project PARI, public art को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जैन पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी सुरेश निर्मलकर संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी विनोद जैन महेश पाठक कैलास बिसाई पिंटू सारथी मुरली साहू रमेश यादव देवेन्द्र साहू सहित रेलवे रैक पॉइंट के लगभग 260 मजदूर साथी विशेष रूप से उपस्थित रहे