शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में हुआ कारगिल विजय दिवस का आयोजन
राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में रासेयो और राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद वीर सैनिकों की शहादत को सम्मानित करना और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कारगिल विजय दिवस का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में पंच प्रण शपथ लिया गया तथा वीर शहीदों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्या डॉ. अंजना ठाकुर , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो संजय सप्तर्षि, प्रो करुणा रावटे और एनसीसी आर्मी ए.एन.ओ प्रो. लेखा प्रसाद उर्वशा, एनसीसी नेवी से प्रो. विकास कांडे तथा पूर्व एनसीसी अधिकारी एच बी ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रासेयो के 20 और एन सी सी के 20 स्वयंसेवक व छात्र-छात्राएँ ने अपनी सहभागिता निभायी।