November 22, 2024

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान; घरों से निकलने वाले गीला एवं सूखा कचरा को रखने डस्टबिन का किया गया वितरण, बालोद के हर घर में पहुंचेगा डस्टबिन

बालोद। बालोद स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ के थीम पर वार्ड क्रमांक 02 में स्थानीय मधुचौक से लेकर रामदेव चौक तक गीला एवं सूखा कचरा रखने डस्टबिन वितरण किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जैन वार्ड के पार्षद कमलेश सोनी मुख्यनगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा स्वच्छता निरीक्षक पूर्णानंद आर्य जिला भाजपा मंत्री अमित चोपड़ा पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन महेश पाठक विशेष रूप से उपस्थित थे। बालोद नगर पालिका के सभी 20 वार्डो में प्रत्येक घरों में चरणबद्ध तरीके से डस्टबिन का वितरण किया जाना है। जिसकी शुरुवात वार्ड क्रमांक 02 से की गई। आने वाले दिनों में पार्षदों और वरिष्ठजनों के माध्यम से इसे हर घर वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर कमलेश सोनी ने अपने वार्ड के सभी लोगो से सूखा एवं गीला कचरा को डस्टबिन में रखकर कचरा लेने आने वाली स्वच्छता दीदियों को देने की अपील की है। उन्होंने लोगो से कहा कि हम कचरों को इधर उधर ना फेंके। हमारे आसपास साफ सफाई का माहौल होगा तो गंदगी में पनपने वाले मच्छर मक्खी या अन्य जीव जंतु भी नही होंगे और हम स्वस्थ्य भी रहेंगे ।प्रतिदिन अपने घर के कचरों को कचरा गाड़ी में ही देने की अपील की है।

You cannot copy content of this page