
बालोद। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय अस्पताल अर्जुंदा में फल वितरण कर राहुल गांधी के सुखद व दीर्घायु जीवन के लिए कामना किया गया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद के मार्गदर्शन में अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतु राम पटेल के नेतृत्व में शासकीय अस्पताल अर्जुंदा में मरीजों को फल, बिस्किट, मिठाई का वितरण किया गया। विधायक ने कहा हर अवसर पर जनकल्याण का पर्व बनता है। राहुल गांधी जी की राजनीति हम सभी को सीखाता है कि जन्मदिन केक काटकर नहीं, सेवा कर समाज से जुड़कर मनाया जाए। उन्होंने अस्पताल में नवजात बच्चों, उनकी माताओं से मुलाकात की। बच्चों को दुलारा और उन्हें आशीष दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललिता भूआर्य जनपद सदस्य, जैताराम साहू जनपद सदस्य, आसिफ गहलोत जनपद सदस्य, वंदना पारख पार्षद, मंगल राम साहू, राजेश बाफना विधायक प्रतिनिधि, हरिशंकर साहू, सागर साहू, दिग्विजय ठेठवार, ललित जोशी, राजू पारख, नोमेश चंद्राकर, सुभाष देशमुख, अरविंद यादव, रूपेश निषाद, संतोष गुप्ता, ढालू विश्वकर्मा, दिलीप देशलहरा, हेमंत पटेल, चित्रांश, अमन कुर्रे संतराम देवांगन उपस्थित रहे।