
बालोद। बालोद के जनसेवक राकेश कुमार यादव ने भी अब गुरुर ब्लॉक के एक गांव में पदस्थ सरकारी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल में उक्त शिक्षक के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। पूर्व में भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था लेकिन अभी तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर जनसेवक राकेश यादव ने भी गंभीरता दिखाते हुए कलेक्टर के नाम से पत्र लिखते हुए संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सहायक शिक्षक भोज सिन्हा पिता स्व. जगदीश सिन्हा, निवासी मोहारा जिला बालोद का निलंबन कर जांच की जाए। आरोप है कि शिक्षक भोज सिन्हा पिता स्व. जगदीश सिन्हा निवासी ग्राम व पोस्ट मोहारा जिला बालोद का रहने वाला है। जो कि वर्तमान में शास. प्राथ. शाला बासीन विकासखण्ड गुरूर जिला बालोद में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उक्त व्यक्ति दिनांक 12 मई.2025 को हेमकांत हरिशपुरी गोस्वामी के द्वारा किये गये फेसबुक पोष्ट में भोज सिन्हा द्वारा हमारे देश के प्रधान मंत्री के विरूद्ध बहुत ही अश्लील एवं आपत्तिजनक कमेंट किया है। जो कि सिविल सेवा के शर्तों का उल्लघंन है तथा यह आपराधिक कृत्य है। भोज सिन्हा एक सामान्य व्यक्ति नहीं है बल्कि वह वर्तमान में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। इस तरह आपत्तिजनक कमेंट करके आम लोगों को एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के भावनाओं को आहत किया है। अतः उक्त व्यक्ति भोज सिन्हा को निलंबन कर, जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग उठ रही है।
इधर डीईओ ने शिक्षक को किया निलंबित
