
जोगीभाट की महिला कमांडो ने कहा: अपने ही बच्चों का स्वागत सत्कार कर बहुत खुशी हुई
बालोद। बालोद जिले में महिला कमांडो प्रत्येक जनकल्याणकारी कार्यो में सहयोग प्रदान करते हुए आ रही। इसी क्रम में बालोद जिला की कमाण्डो बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु गाँव स्तर पर दानदाताओ से कापी पेन कंपास बाक्स स्कूल बैग जुटा रही है। ताकि उसे पुरस्कार स्वरुप बच्चों को प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। यह सामग्री दानदाता और शिक्षक की उपस्थिति में स्कूल में प्रदान किया जाएगा। इसी तरह डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम जोगीभाठ की महिला कमाण्डो ने शाला प्रवेश उत्सव मनाया। जिसमें बच्चों को गुलाल टीका लगाकर मिठाई खिलाया तथा कापी, पेन, पहाडा़ प्रदान कर उनका स्वागत किया। पार्वतीठाकुर प्रधान पाठिका शाला प्राथमिक शाला कहती है महिला कमाण्डो कार्य सराहनीय है। शाला के शुरुआती समय में यह सामग्री बहुत ही उपयोगी साबित होगी। पुष्पा देशमुख । कमाण्डो कहती है अपने ही बच्चों का स्वागत सत्कार कर बड़ी खुशी हुई है। ये रोज स्कूल जाये, पढाई करे। इस पर हम सभी कमाण्डो ध्यान देंगी। इस अवसर एवन देशमुख मुन्नी देशमुख, सोनबती, वेद कुमारी, सुनीता, बिसन्तीन, मगंतीन , सुमिरत, शिक्षिका सरिता शशीप्रभा ठाकुर, आगनबाडीं कार्यकर्ता मौजूद रहे। दानदाता सुशीला उमरिया, सरपंच हरदेल देशमुख, कमलेश देशमुख ने अपना योगदान कापी पेन पहाड़ा हेतु दिया।