8वी क्लास के छात्र तौसीफ को न्याय दिलाने ब्लेज़ एकेडमी स्कूल पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और अध्यक्ष

स्कूल प्रबंधन ने मांगी 15 दिन की मोहलत, सौंपा ज्ञापन
बालोद। बालोद जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में बालोद ब्लाक के ग्राम उमरादाह ब्लेज एकैडमी में पढ़ रहे छात्र तौसीफ सैयद की आत्महत्या की जांच एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए बालोद जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में शाला प्रबंधन एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें शाला प्रबंधन समिति ने युवा कांग्रेस को विचार विमर्श कर 15 दिवस के अंदर उचित निर्णय करने की बात की। इस कार्यक्रम में प्रशांत वाला बोकडे अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस बालोद, विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, साजन पटेल शहर अध्यक्ष, आदित्य दुबे प्रशासनिक महामंत्री बालोद, वैभव शर्मा, आयुष सिंह राजपूत, मनोज कुमार, दुर्जन, देवेंद्र साहू, धीरज यादव सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।

क्या है मामला
कक्षा आठवीं के छात्र तौसीफ ने स्कूल से घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि होमवर्क न करने की सजा स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई थी। जिससे क्षुब्ध होकर छात्र ने घर आने के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। 11 फरवरी को हुई इस घटना के उपरांत आज तक स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई उचित मुआवजा या कार्रवाई नहीं की गई है।
