राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने लिया शपथ
अर्जुन्दा ।शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में नि स्वार्थ भाव से रक्तदान करने और जरूरतमंद लोगों को बिना की निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर उनकी मदद करने और समय पर रक्तदान की कमी से उनका जीवन बचाने के लिए शपथ लिया।
प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों और अन्य आम लोगों में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने और रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूक कार्यक्रम और शपथ दिलाकर स्वयं और अन्य लोगों को भी रक्तदान करने और रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति ने सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शपथ दिलाया। और कहा कि हम सबको जरूरतमंद लोगों की मदद और सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है। ताकि सही समय पर रक्त की कभी से जूझते और दुर्घटना के समय रक्त की कमी से मृत्यु होने वाले लोगों का जीवन बच सकें। साथ ही इस माह अक्टूबर में रक्त परीक्षण एवं ब्लड ग्रुप जांच और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से लगातार राष्ट्रहित और समाज हित में जागरूकता कार्यक्रम और सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान रहा है।