व्याख्याता जितेंद्र शर्मा ख्यातिलब्ध हैं एक निडर लीडर, प्रभावी वक्ता, और उत्कृष्ठ मंच संचालक की भूमिका में
बालोद। शिक्षक दिवस पर हम एक ऐसे शिक्षक के बारे में बता रहे हैं जिनके प्रयासो से बालोद जिले में हायर सेकेंडरी स्कूल में पहला स्मार्ट क्लास शुरू हुआ था। बात कर रहे हैं गुरुर ब्लॉक के फागुनदाह हायर सेकेंडरी स्कूल की। जहां पदस्थ हैं जितेंद्र शर्मा, जो छग शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता और
जिलाध्यक्ष भी हैं।
शासकीय उ मा वि. फागुन्दाह, गुरुर के व्याख्याता जितेंद्र शर्मा अपनी विशेष कार्यशैली और शिक्षण व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं। व्याख्याता जितेंद्र शर्मा की ख्याति एक निडर लीडर, प्रभावी वक्ता, और उत्कृष्ठ मंच संचालक की भी है।उनके सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों के प्रयास से फागुनदाह का स्कूल जिला का सबसे उत्कृष्ट परिणाम देने वाले स्कूलों में गिना जाता है। इन्ही विशेष कार्य के लिए पूर्व में भी जिला प्रशासन द्वारा स्कूल को सम्मानित किया जा चुका है। इस बार तो इस स्कूल प्रदेश के प्रावीण्य सूची में दसवीं कक्षा से पांचवा स्थान कु पद्मनी शांडिल्य का आया। इसके पूर्व भी छात्र अमित बारहवीं के प्रावीण्य सूची में स्थान बना चुका है। जिला का प्रथम हायर सेकेंडरी स्मार्ट क्लास की शुरुआत यही से हुई है। इसके अलावा प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने, शिक्षा ज्योति टीम बनाकर तत्कालीन कलेक्टर राजेश राणा द्वारा 160 प्राथमिक शालाओं को स्मार्ट क्लास हेतु जिला प्रशासन से संसाधन उपलब्ध कराने हेतु भी जितेंद्र शर्मा ने विशेष प्रयास किए। जल संरक्षण पर तत्कालीन कलेक्टर रानू साहू से मिलकर प्रत्येक स्कूलों में सोखता निर्माण हेतु मिशन चलाने हेतु प्रयास करना,शुरुआत खुद के स्कूल से करना उनके सामाजिक कार्यों को भी बताते हैं। गरीब विद्यार्थियों को वे यथासंभव सहायता भी करते हैं। स्काउट का राज्य स्तरीय प्री ए एल टी स्काउट मास्टर प्रशिक्षक, पूर्व में जिला सचिव के पद पर रहते स्काउटिंग को बुलंदियों पर पहुंचाया है। जम्बूरी में उनका उल्लेखनीय स्थान है। अपने स्कूल तथा जिले में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। अन्य सामाजिक कार्य की बात करें तो पर्यावरण प्रेमी, रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भी उनकी सहभागिता है। छात्र जीवन मे भी नेत्र शिविर जैसे निःशुल्क आयोजन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें हैं।