बोरिदकला पंचायत की स्थिति जर्जर, बैठक के दौरान पंखा गिरा, मां-बेटी हुए घायल
बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे ग्राम बोरिदकला में 15 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे पंचायत भवन में पंखा गिर गया। इस दौरान बैठक में आई पंच गीतांजलि सिन्हा और उनकी बेटी दक्षिता घायल हो गई। जानकारी के अनुसार पंचायत भवन काफी जर्जर हो चुका है। दरअसल में वह एक पुराना प्राइमरी स्कूल भवन था। जिसे पंचायत के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन आज तक यहां नया भवन नहीं बना ना किसी तरह से मरम्मत हुई है। इसी के चलते यह घटना हुई। पंखा चालू हालत में था। इस दौरान पंचायत में बैठक चल रही थी। जो फिर नीचे बैठी गीतांजलि और उनकी बेटी दक्षिता के ऊपर गिर गया। इस घटना में बच्ची दक्षिता के सिर पर अंदरूनी चोट आई है। साथ ही नाक के ऊपर भी गंभीर चोट आई है। माता गीतांजलि के पीठ पर चोट आई है दोनों को पुरूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बच्ची कक्षा पहली की छात्रा है।